दौरा रद्द: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गड़चिरोली दौरा रद्द
आगे की तारीख शीघ्र घोषित की जाएगी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के विकास पर अब केंद्र सरकार ने बारीकी से ध्यान देना शुरू किया है। कोनसरी के लॉयड्स एंड मेटल्स एनर्जी कंपनी के 400 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण िकए गए प्लांट का लोकार्पण, हजारों रुपए की लागत से अन्य परियोजनाओं का भूमिपूजन करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 दिसंबर को गड़चिरोली आनेवाले थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से 9 दिसंबर का दौरा रद्द होकर आगे की तारीख घोषित की जाएगी, ऐसी जानकारी क्षेत्र के सांसद अशोक नेते ने दी। बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गड़चिरोली जिले में पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करनेवाले थे जिसमें सूरजागढ़ पहाड़ी पर लौह का उत्खनन कर कोनसरी के प्लांट में स्टील बनाने के लिए लॉयड्स एंड मेटल्स एनर्जी कंपनी की ओर से चामोर्शी तहसील के ग्राम कोनसरी में 400 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट निर्माण किया गया है। इस प्लांट का लोकार्पण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों होनेवाला था। साथ ही इसी स्थान पर फाउंडेशन स्टील फॉर पैलेट प्लांट का लोकार्पण भी उनके हाथों किए जानेवाला था। 1 हजार 888 करोड़ रुपए की लागत से मंजूर किए गए वड़सा-गड़चिरोली रेलवे मार्ग के निर्माणकार्य का भूमिपूजन इस दौरान ऑनलाइन तरीके से होनेवाला था। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी प्रमुखता से उपस्थित रहने की जानकारी दी गई थी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से आगामी 9 दिसंबर का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होकर आगे की तारीख घोषित की जाएगी, ऐसी जानकारी सांसद अशोक नेते ने दी।