माओवादियों की धमकी: झेंडेपार के विरोध में नक्सलियों ने जारी किए पर्चे
नागरिकों के विरोध का जताया समर्थन
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले की कोरची तहसील के झेंडेपार स्थित लोह खदान के लिए गत 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय में पर्यावरण विषय की जनसुनवाई होने के बाद अब खदान के विरोध में नक्सलियों ने भी एक कदम आगे बढ़ा दिया है। खदान के लिए स्थानीय आदिवासियों द्वारा किये जा रहे विरोध को समर्थन देते हुए नक्सलियों के पश्चिम सबजोनल ब्यूरो के प्रवक्ता श्रीनिवास ने एक पर्चा करते हुए झेंडेपार की लोह खदान का विरोध दर्शाया है। नक्सलियों का यह पर्चा अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने के कारण पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है। अपने पर्चे में नक्सली प्रवक्ता श्रीनिवास ने बताया कि, झेंडेपार लोह खदान के लिए 46 हेक्टेयर जगह केवल दिखावे के लिए है। इस पहाड़ी के हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में उत्खनन का कार्य किया जाएगा। इस उत्खनन से क्षेत्र के पेड़ों की कटाई होगी। साथ ही आदिवासियों को विस्थापित भी होना पड़ेगा। इस कारण इस खदान का तीव्र विरोध करने की अपील भी नक्सली प्रवक्ता श्रीनिवास ने अपने पर्चे के माध्यम से की है। इस बीच पिछले अनेक दिनों से जिले के उत्तरी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां पूरी तरह शांत थी। लेेकिन एक बार फिर कोरची तहसील की झेंडेपार खदान के संदर्भ में नक्सली पर्चा जारी होने से नक्सली यहां सक्रिय होने की बात कही जा रही है।