मांग: चक्काजाम आंदोलन कर निकाला कलेक्ट्रेट पर मोर्चा

पुनर्वसन की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-23 13:06 GMT

डिजिटल डेस्क. गड़चिरोली। चामोर्शी तहसील के नवरगांव में बौध्द समाज द्वारा बस स्थानक चौक में लगाया गया डाॅ.बाबासाहब आंबेडकर का बोर्ड ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा हटाए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जिस गांव में महापुरुषों का सम्मान नहीं होता, ऐसे गांव में अब हम नहीं रहेंगे। इस तरह की भूमिका अपनाते हुए बौध्द समाज के कुल 54 परिवारों ने  गांव छोड़ने का निर्णय लेकर अपने बच्चों और बुजुर्गों के साथ कड़ाके की ठंड में रातभर पैदल सफर कर  जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला। इसके पूर्व लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय से सटे गड़चिरोली-चंद्रपुर महामार्ग पर कई घंटों तक चक्काजाम आंदोलन किया। जिसके बाद समाज की ओर कुल 11 लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी संजय मीना के साथ मुलाकात कर गांव छोड़ने वाले सभी समाज बंधुओं का पुनर्वसन करने की मांग की गयी। ऐसा न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। इस संदर्भ में जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि, ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा प्रस्ताव पारित करने के बाद ही नवंबर 2022 में गांव के बस स्थानक परिसर में डाॅ.बाबासाहब आंबेडकर चौक का बोर्ड लगाया गया था। इसी परिसर में बौध्द समाज बंधुओं के ज्यादातर घर होकर सभी प्रकार के कार्यक्रम इसी चौक में मनाए जा रहे थे। लेकिन ग्रापं प्रशासन ने बोर्ड को हटाने के नोटिस जारी किए, जिसका विरोध किया गया।  आंदोलन में नवरगांव के बौध्द समाज के 54 परिवारों के 250 से अधिक नागरिक शामिल हुए थे।


Tags:    

Similar News