आतंक: अब मोहगांव में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात
- खेत में बनीं झोपड़ी को किया ध्वस्त
- धान के ढेर को भी कर दिए तहस-नहस
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। सोमवार की रात तहसील के उराड़ी और वासी गांव के खेत परिसर में धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद मंगलवार की रात जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र के मोहगांव परिसर में खेत में बनी एक झोपड़ी को ध्वस्त करते हुए आप-पास के खेतों में बने धान के ढेर को भी तहस-नहस कर दिए।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने मोहगांव परिसर में प्रवेश किया। नागरिकों ने हाथियों का खदेड़ने के लिए मशाल जलाई। लेकिन नागरिक हाथियों का खदेड़ नहीं पाये। हाथियों ने मोहगांव निवासी किसान सुखदेव कुमरे के खेत की झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही उनके खेत में रखे धान के ढेर को भी तहस-नहस कर दिया। इसके बाद श्रीराम कचु हलामी, चिन्नु कचु हलामी के खेत की धान फसल को बिखेर दिया। बुधवार की सुबह वनविभाग की टीम ने पंचनामा किया। किसानों को वित्तीय मदद देने के साथ जंगली हाथियों को तत्काल खदेड़ने की मांग की है।