हाथियों ने विहिरगांव में फिर मचाया उत्पात
पूरी रात जागकर ग्रामीणों ने किया हाथियों को खदेड़ने का प्रयास
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । देसाईगंज वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले विहिरगांव से सटे खेत परिसर में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस बीच हाथियों के झुंड ने गांव में प्रवेश करने का प्रयास किया जिसके चलते ग्रामीणों पूरी रात जागकर हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच हाथियों ने विहिरगांव निवासी 15 से 20 किसानों की फसलों को तहस-नहस कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले 7 दिनों से अपना डेरा क्षेत्र के डोंगरगांव (हलबी) और चिखली परिसर में बनाया था। इस परिसर में धान की फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद यह झुंड अब विहिरगांव वनक्षेत्र में दाखिल हुआ है। रविवार की रात हाथियों के झुंड ने गांव में प्रवेश करने का प्रयास किया। नागरिकों ने पटाखे फोड़कर हाथियों को खदेड़ा। नागरिकों ने पूरी रात जागते हुए मशाल जलाकर हाथियों पर नजर रखी। नागरिकों के इस प्रयास के चलते झुंड का कोई हाथी गांव में प्रवेश नहीं कर पाया। लेकिन हाथियों ने गांव से सटे खेतों में पहुंचकर धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने गांव के 15 से 20 किसानों की फसल तहस-नहस कर दी। सोमवार की सुबह वनविभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। हाथियों का झुंड गांव परिसर में होने के कारण विहिरगांव के नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल बना हुआ है।