1 जून से खुलेंगे चिचडोह के 38 गेट
- 1 जून से नदी तट पर न जाने की अपील
- खुलेंगे चिचडोह के 38 गेट
- सभी गेट एकसाथ खोले जाने से वैनगंगा समेत अन्य उपनदियों का जलस्तर बढ़ेगा
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली). सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि कर किसानों की फसलों को सिंचित करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा चामोर्शी तहसील की वैनगंगा नदी पर वर्ष 2018 में बनाए गये चिचडोह बैरेज का पानी आगामी बारिश के मौसम के मद्देनजर कम करने सभी 38 गेट्स 1 जून को पूरी तरह खोलने की जानकारी लघु सिंचाई विभाग ने दी है। इस बीच नदी तट पर बसे ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की चेतावनी भी विभाग ने जारी की है। गड़चिरोली जिले के 21 समेत चंद्रपुर जिले के 17 गांव बैरेज के पानी से प्रभावित हो सकते हैं।
1 जून से नदी तट पर न जाने की अपील भी विभाग ने की है। चामोर्शी तहसील के मार्कंडा देवस्थान से महज 4 किमी दूरी पर इस बैरेज का निर्माणकार्य किया गया है। 691 मीटर लंबे इस बैरेज में कुल 38 गेट बनाए गए हैं। इस वर्ष मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी 1 जून से बारिश का मौसम आरंभ होगा। बैरेज में संग्रहित पानी को कम करने के लिए सिंचाई विभाग ने 1 जून को ही सभी गेट शुरू करने का निर्णय लिया है।
सभी गेट एकसाथ खोले जाने से वैनगंगा समेत अन्य उपनदियों का जलस्तर बढ़ेगा। जलस्तर बढ़ने के कारण जीवित और वित्त हानी की आशंका व्यक्त की गयी है। इस कारण सिंचाई विभाग ने बाधित गांवों की सभी ग्राम पंचायतों को पत्र भेजकर 1 जून से नदी तट पर न जाने के लिए मुनादी देने का आदेश जारी किया है ।