छिंदवाड़ा: सिम्स में पहली बार हुआ रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन, डॉक्टरों ने पीडि़त महिला का किया सफल ऑपरेशन

  • सिम्स में पहली बार हुआ रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन
  • डॉक्टरों ने पीडि़त महिला का किया सफल ऑपरेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-21 03:46 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल से संबद्ध मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने शनिवार को महिला मरीज की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया। महिला पिछले एक माह से रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान थी। वह सीधे होकर चल नही पा रही थी। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत सामान्य है। जिला अस्पताल में रीढ़ की हड्डी का यह पहला ऑपरेशन हुआ है।

यह भी पढ़े -उभेगांव के १९० घरों की जांच, ७० घरों में मिले मच्छरों के लार्वा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया लार्वा नष्टीकरण

बताया जा रहा है कि ४७ वर्षीय जयवंती पिछले एक-डेढ़ माह से रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान थी। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.शैलेन्द्र सैयाम ने शनिवार को अपने साथी डॉक्टर के साथ मिलकर लेमिनेकटामी एवं स्पाइनल कार्ड का ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ.अमित राहंगडाले, डॉ.जैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.अश्विनी पटेल, डॉ.अंशुल जैन शामिल थे।

यह भी पढ़े -उभेगांव के १९० घरों की जांच, ७० घरों में मिले मच्छरों के लार्वा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया लार्वा नष्टीकरण

Tags:    

Similar News