आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: शराब दुकान से ढाई से 3 लाख रुपए की देशी विदेशी शराब जब्त
- पकड़ी गई देशी एवं विदेशी शराब की कुल कीमत लगभग 2.50 से 3 लाख रुपए बताई गई।
- जिले में अवैध शराब बिक्री कारोबारियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-14 13:29 GMT
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिला आबकारी अधिकारी छिंदवाड़ा अजीत इक्का ने जिले में अवैध शराब बिक्री कारोबारियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए। उनके निर्देश पर आबकारी वृत सौसर के उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार नागेश ने कंपोजिट मदिरा दुकान लोधीखेड़ा, रंगारी सापर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रंगारी सापर एवं लोधीखेड़ा शराब दुकानों से भारी मात्रा में 20 से 25 पेटी देशी एव विदेशी शराब बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की गई। पकड़ी गई देशी एवं विदेशी शराब की कुल कीमत लगभग 2.50 से 3 लाख रुपए बताई गई।
उक्त कार्रवाई में मुख्य भूमिका आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार नागेश, आरक्षक जितेंद्र धुर्वे, ठाकरे, भावना हेडाऊ, श्रद्धा रंहगडाले, मुकेश रहंगडाले शामिल रहे।