रिसॉर्ट में रेड: फार्म हाऊस के मालिक डॉक्टर कान्हा अग्रवाल भी सह आरोपी, पुलिस ने सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए

  • फार्म हाऊस के मालिक डॉक्टर कान्हा अग्रवाल भी सह आरोपी
  • पुलिस ने सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 04:42 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कायदे कानून को ताक पर रखकर फार्म हाऊस में रईसजादों की पार्टी पर रेड के बाद देहात पुलिस ने फार्म हाऊस के संचालक डॉ कान्हा अग्रवाल को भी सह आरोपी बनाया है। जो कि निजी उपयोग के लिए बनाए गए फार्म हाऊस का कमर्शियल उपयोग कर रहे थे।

यह भी पढ़े -खाने का आर्डर लेने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट, काउंटर मामला दर्ज

गौरतलब है कि देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मानेगांव के पास पॉम रिसॉर्ट में २६ मई की रात पुलिस ने रेड की थी। मौके से पुलिस ने शराब, हुक्के और १७ बीयर की बोतलें जब्त करते हुए १२ युवकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्ंघन, कोलाहल अधिनियम, आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया था। इसी मामले में देहात पुलिस ने रिसॉर्ट के दस्तावेजों की जांच करते हुए इसके संचालक डॉ कान्हा अग्रवाल को भी सह आरोपी बनाया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

यह भी पढ़े -बेटा लाचार, रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ा, पुलिस और नगर निगम ने कराया अंतिम संस्कार

अवैध रूप से चल रहे शहर में अहाते

आबकारी और पुलिस की अनदेखी के चलते बंद हो चुके अहातों में दिन भर शराबियों का हुजूम रहता है। शाम ढलते ही फार्म हाऊस और ढाबों में महफिलें सजती हैं। लेकिन पुलिस और आबकारी का अमला यहां झांककर भी नहीं देखता।

यह भी पढ़े -डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के पास फायर एनओसी नहीं, टंकी खाली, इमरजेंसी गेट बंद

Tags:    

Similar News