मांग: हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक मराठा आरक्षण नहीं मिलता -जरांगे पाटील
मांगो को लेकर एकजुट होने का किया आह्वन
डिजिटल डेस्क, बीड। मराठा आरक्षण के लिए जरांगे पाटील का बीड जिले के माजलगांव में आगमन हुआ। समीपस्थ शिवप्रताप सभागृह में 2 अक्टूबर की रात 10 बजे के करीब मराठा समुदाय को संबोधित करते हुए पाटील ने कहा कि हमारा मराठा आरक्षण के लिए अनशन जारी था।तभी पुलिस का लाठीचार्ज हुआ अब महाराष्ट्र का मराठा समुदाय जाग उठा है।अब मराठा समुदाय आक्रोशित हुआ है ।हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक सभी मराठा समुदाय को कुणबी का प्रमाणपत्र नही मिलता ।
मनोज जंरागे पाटील मराठा आरक्षण को लेकर मराठवाडा के 8 जिले के दौरे पर हैं। दरमियान माजलगांव की सभा में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी पक्षीय बैठक लेकर मराठा आरक्षण का हाल निकालने की एक योजना बनाई व योजना मेरे पास भी आई किंतु हमने राज्य सरकार को समय नही दिया होता तो आने वाले दिनों में मराठा आरक्षण नहीं मिलता व मराठा समुदाय की मेहनत पर पानी फिर जाता। राज्य सरकार ने हमें एक माह का समय देने को कहा किंतु हमने दस दिन बढ़ाकर 40 दिन का समय दिया है। इसलिए आगे आंदोलन करते समय शांति पूर्वक आंदोलन किया जाएगा। 14 अक्टूबर को होने वाली सभा में सभी से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान उन्होंने किया।