बीड जिले में रिमझिम बारिश ,सूर्यदेव के दिनभर नहीं हुए दर्शन

दमदार बारिश की प्रतीक्षा कर रहे किसान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-19 12:58 GMT

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले के  माजलगांव, बीड, गेवराई ,परली, आष्टी,केज,धारूर,वडवणी, अंबाजोगाई,शिरूर कासार आदि तहसीलों में 19 अगस्त की सुबह से दिनभर रूक - रूक कर रिमझिम बारिश होती रही ।  दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से मौसम ठंडा हो गया। बारिश से थोडी बहुत फसलों को संजीवनी मिली है और से किसानों ने राहत की सांस ली है ।पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से किसान चिंतित होने लगे थे। ज्यादा दिक्कत धान उत्पादक किसानों को हो रही थी, धान उत्पादक किसानों का कहना है कि इस माह में ऐसा कोई दिन नहीं होता था, जिस दिन बारिश की फुहारें खेत- खलिहानों में न पड़ती हो। इसके साथ- साथ किसान बारिश नहीं होने से चिंतित और परेशान हो रहे थे। शनिवार को जिले के कई तहसील क्षेत्रों में दिनभर रूक- रूक बारिश हुई तो किसानों की चिंता कुछ कम हो गई है।  बारिश से कई किसानों को फायदा पहुंचेगा वहीं जिन क्षेत्रों में कम बारिश हुई है वहां के किसान अभी भी चिंतित हैं।

अच्छी बारिश की प्रतीक्षा में किसान

जिले में बारिश की कमी के कारण किसान परेशान देख रहे हैं। अभी तक दमदार बारिश नहीं होने से जिले के जलाशय व विभिन्न नदियों का जलभंडार भी नहीं बढ़ पाया है। शनिवार को रिमझिम बारिश से कुछ उम्मीद बनी है।

Tags:    

Similar News