अधिक मास के पहले दिन श्री पुरुषोत्तम भगवान मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
जिलाधिकारी दीपा मुधोल-मुंडे ने की महापूजा
Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 10:10 GMT
सुनील चौरे, बीड। माजलगांव तहसील के पुरूषोत्तमपुरी गांव में अधिक मास के पहले दिन श्री पुरुषोंत्तम भगवान मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी है। बीड जिले के माजलगांव तहसील स्थित एकमेव पुरुषोंत्तम भगवान के मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। प्राचीन काल से अधिकमास पर भक्तों की भारी भीड़ यहां लगी रहती है। इस दौरान मेला लगता है। हेमाडपंथी मंदिर में चतुर्थधारी पुरुषोत्तम भगवान के हाथ मे शंक ,चक्र, गदा है । दूर-दूर से भगवान पुरुषोंत्तम के दर्शन के लिये लोग आते हैं। पुरुषोंत्तम भगवान के पुरुषोत्तमपुरी गांव में गोदावरी कुंड है जहां स्नान करने की परंपरा है। यहां स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है।
निर्माण कार्य के चलते शेड में मूर्ति रखकर दर्शन
श्री पुरुषोंत्तम भगवान मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। भक्तों को दर्शन के लिए कोई परेशानी न हो इसलिए भगवान की मूर्ति 90 बाय 90 के शेड में रखी गई है
जिलाधिकारी के हाथों महापूजा
मंगलवार को सुबह जिलाधिकारी दीपा मुधोल-मुंडे के हाथों महापूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला चिकित्सक सुरेश साबले, उपविभागीय अधिकारी निलम बाफना, तहसीलदार वर्षा मनाले सहित ग्रामीण पुलिस प्रशासन उपस्थित था।
54.56 करोड़ रुपए की निधि से निर्माण कार्य
भक्तों की मांग पर पूर्व विभागीय आयुक्त सुनील केद्रेंकर ने पुरूषोत्तम भगवान मंदिर के लिए 54.56 करोड की निधि मंजूर की। पहले चरण में 6.85 करोड़ रुपए की निधि से श्री पुरूषोत्तम भगवान मंदिर व सहालेश्वर मंदिर का निर्माण कार्य होगा। पश्चात भक्त निवास का निर्माण कार्य किया जाएगा।
700 साल पुराना है मंदिर
पुरूषोत्तम भगवान का मंदिर गोदावरी नदी तट पर है। मंदिर का निर्माण 1310 में हुआ । मंदिर का जीर्णोद्वार राजा रामचंद्र राय ने किया था। रामचंद्र राय का ताम्रपट मिलने से इस जगह का बहुत बड़ा महत्व है।