मांग: माजलगांव में धनगर समाज का चक्का जाम आंदोलन

विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौपा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-11 10:46 GMT

डिजिटल डेस्क, बीड।  धनगर समाज को एस टी आरक्षण लागू करने को लेकर माजलगांव मतदार संघ के सकल धनगर समुदाय के ओर से महामार्ग पर आज चक्का जाम आंदोलन किया गया। सकल धनगर समुदाय की ओर से प्रशासन को दिये वाले ज्ञापन में कहा गया कि एस टी आरक्षण की मांगो को लेकर धनगर समुदाय पिछले 50 सालों से विभिन्न आंदोलन कर रहे हैं।किंतु अभी तक धनगर समुदाय को अपने हक्क का अनुचित जनजाति का आरक्षण नहीं मिला।  डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने घटना में धनगर समुदाय को 36 नंबर पर अनुचित जनजातियों का आरक्षण दिया है। हमें नया आरक्षण नहीं चाहिए।देश में अन्य जगहों पर धनगर समुदाय को एसटी आरक्षण मिलता है।किंतु महाराष्ट्र में मुद्रण संबधी त्रुटि के कारण समुदाय को धनगर के रुप में सूची बध्द किया गया है।परिणामस्वरूप, समुदाय को एसटी श्रेणी से बाहर कर दिया है। इसलिए राज्य सरकार गलतियां सुधार कर धनगर समुदाय को एसटी आरक्षण लागू करके तुरंत अनुचित जनजाति का प्रमाणपत्र दें। आदि विभिन्न मांगो का ज्ञापन प्रशासन को ज्ञापन सौप दिया।उसी दरमियान माजलगांव,धारूर,वडवणी के धनगर समुदाय हजारों के संख्या में उपस्थित रहा।  

चक्का जाम आंदोलन में भव्य बाइक पर रैली
माजलगांव में अनुचित जनजाति का आरक्षण लागू करने के लिए धनगर समुदाय के ओर से चक्का जाम आंदोलन में सकल धनगर समुदाय की ओर श्री अहिल्याबाई होलकर चौक से श्री छत्रपति संभाजी महाराज से श्री शिवाजी महाराज चौक से डाक्टर बाबासाहब अंबेडकर महाराज चौक से डाक्टर अब्दुल कलाम आजूद चौक से परभणी चौक परिसर तक हजारो के संख्याए में बाइक पर बैठकर हाथ में पिला झंडा व गले में पिला झंडा लेकर रैली निकाली व येलकट येलकट जय मल्हार के जय घोष से परिसर झुम उठा आरक्षण की मांगो को लेकर घोषणा दी।

Tags:    

Similar News