Beed News: फर्जी दस्तावेज से बैंक को लगाया 13 करोड़ का चूना, पूर्व सभापति सहित पत्नी पर शिकंजा
- बांगर परिवार की मुश्किलें बढ़ी
- फर्जी दस्तावेज से बैंक से उठाई मोटी रकम
- पूर्व सभापति सहित पत्नी और अन्य पर शिकंजा कसा
Beed News : जिले के पाटोदा में महात्मा फुले शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड में फर्जी दस्तावेज से करोड़ों की ठगी मामले में पाटोदा कृषि उपज बाजार समिति के पूर्व सभापति अध्यक्ष रामकृष्ण बांगर और उनकी पत्नी सत्यभामा बांगर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 13 करोड़ की ठगी के मामले में की गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस मामले और भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार आरोप है कि साल 2011 से 2015 के बीच सत्यभामा बांगर ने फर्जी दस्तावेज जमाकर महात्मा फुले अर्बन बैंक में 13 करोड़ लोन लिया था।
भंडाफोड़ होने के बाद जिला विशेष लेखा परीक्षक बाबासाहब उत्तमराव भोसले की शिकायत पर पूर्व सभापति रामकृष्ण बांगर उनकी पत्नी सत्यभामा बांगर सहित संदीप जगन्नाथ सांनप, बालु मच्छिद्र पवार, भाऊसाहब बालासाहेब सोनसले, तुकाराम रामा बावणे, भगवान बाबासाहब शिंदे, संभाजी मसकट, भगवान पाखरे, श्रावण बांगर, संजय सगले, पांडुरंग सोंलके, निवृत्ति मस्के, रूक्मिणी बांगर, सिताताई जावले, रणजीत चौरे, प्रदीप कुलकर्णी, भीमराव सानप, दिनकर बांगर, शामराव (यशवंत कंटाले मृत), लक्ष्मण शिंदे, नवनाथ नागरगोजे, हनुमत भोसले, रामचंद्र राजवण, संजय सानप के खिलाफ पाटोदा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पाटोदा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के बाद सत्यभामा बांगर को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
बांगर परिवार की मुश्किलें बढ़ी
रामकृष्ण बांगर पाटोदा कृषि उपज बाजार समिति के सभापती थे, तब उन्होंने बाजार समिति की जमीन हड़प ली थी। इस मामले में केस भी दर्ज किया गया था। अब उनकी पत्नी बैंक को ठगी लगाने के मामले में मुश्किल में फंस गई हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।