Beed News: घर के पास खेत में शौच के लिए गई महिला पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी- हुई मौत

  • आष्टी तहसील के चोभा निमगांव की घटना
  • खेत में शौच के लिए गई थी महिला
  • पैर फिसलने से हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 13:06 GMT

Beed News : जिले से आष्टी तहसील के चोभा निमगांव में एक नवविवाहित महिला, सुबह अपने घर के पास खेत में शौच के लिए गई थी, जो कुएं के पास से गुजरते समय हादसे का शिकार हो गई। महिला का पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरी। कुंए में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम पसरा है। वैशाली उर्फ रानी अमोल सरोदे उम्र 25 साल सुबह उठी और जब परिवार के सदस्य सो रहे थे, तो शौच के लिए घर के पास खेत में बने कुएं के पास से गुजर रहे थे। उसी दरमियान वैशाली कुंए में गिर गई। तैरना नहीं आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

काफी देर तक वैशाली घर पर नहीं दिखी, तो परिवार के लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, वह नहीं मिली। बाद में आसपास से जानकारी लेने के बाद सभी ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने कुंए में जाकर देखा, तो उसका शव दिखाई दिया। इसकी सूचना कड़ा पुलिस चौकी पर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का पंचनामा किया और शव का कड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कर परिजन के हवाले किया। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय नरवड़े कर रही है।

Tags:    

Similar News