चुनाव: बीड जिले की 186 ग्राम पंचायतों के चुनाव का बजा बिगुल
5 नंवबर को होगा मतदान, आचार संहिता लागू
डिजिटल डेस्क, बीड । बीड जिले में 186 ग्राम पंचायत के चुनाव की तारीख तय होने से आखिकार ग्रामीण पंचायत क्षेत्र खुशी का माहौल बन गया है। ग्राम पंचायत में संरपच बनने के इच्छुक दावेदारों का ध्यान इस बात पर था कि चुनाव कब होंगे। आखिरकार चुनाव आयुक्त यू.पी.एस. मदन ने ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा की। बीड जिले में 186 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव होने वाले हैं। 5 नवंबर 2023 को मतदान होने के कारण प्रत्याशियों के पास सिर्फ एक माह का समय बचा है।
बीड जिले में 186 ग्राम पंचायतें 9 माह पूरे कर चुकी हैं। प्रशासक पहले से ही लंबे समय तक प्रभारी रहे हैं। इससे कई जगह फायदा तो कई जगह नुकसान होने की चर्चा है। प्रशासक के समय क्या हुआ, कहां बिगड़ा, कहां सुधार हुआ? यह तो हुई लोगों की चर्चा लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच, सदस्य बनने के दावेदारों के चुनाव का इंतजार है। प्रशासक आये हुए 9 माह हो गये, वार्ड संरचना, वार्डवार आरक्षण, मतदाता सूची जैसे सारे काम हो गये, हमें पूरा पता था कि चुनाव आयोग किसी भी वक्त चुनाव की घोषणा कर देगा। चूंकि इसमें समय लगता है इसलिए लोगों के बीच रहने का खर्च जेब पर भारी पड़ता था।इसके चलते चुनाव जल्दी घोषित करने के लिए दावेदारों ने भगवान को भी मन्त मांगी थी। आखिरकार चुनाव आयुक्त यू पी एस मदान ने घोषणा की। जिस गांव में चुनाव होने वाला है, वहां से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। ग्राम अधिकारियों के पास सभी चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए केवल एक माह का समय है।बीड जिले के 186 ग्राम पंचायत क्षेत्र में चुनाव की घोषणा होने से कार्यकर्ता सहित दिग्गज नेता व दावेदारो अपने अपने गांव में मतदाताओ से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
जिले के तहसील की 186 ग्राम पंचायत
माजलगांव -42
केज - 24
वडवणी -08
गेवराई -35
अंबाजोगाई -04
परली -03
आष्टी -04
बीड -10
धारूर -20
शिरूर -20
पाटोदा -16