छापा: बनाया जाता था मिलावटी दूध, 6 सौ बोरी पाउडर जब्त - खाद्य सुरक्षा और पुलिस की कार्रवाई
लाखो का माल सहित एक आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, बीड। आष्टी तहसील के टाकली अमिया बायपास स्थित एक गोदाम में मिलावटी दूध के गोरखधंधे का भांडाफोड़ हुआ है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन और पुलिस ने तड़के तीन बजे छापामार कार्रवाई के दौरान मिलावटी दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाले पाउडर की 600 बोरी जब्त कर लाखों रुपए के माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार अंबादास पांडुरंग चौधरी की साईंदत्त एंटरप्राइजेज के नाम से एक दुकान है। उसकी के पास टीन शेड में उसने एक गोदाम बनाया है।गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने रविवार तड़के छापा मारा। गोदाम की जांच करने पर मिलावटी दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाले पाउडर का बड़ा भंडार मिला। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।
पिछले छह साल से गोरखधंधा इसी तरह फलता-फूलता रहा। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप देवरे, अनुराधा भोसले, सहायक आयुक्त कांबले, आष्टी पुलिस निरीक्षक विक्रांत हिंगे, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय नरवडे, स्थानीय अपराध शाखा, पुलिस उपनिरीक्षक कृष्णा शिंदे, पुलिस कांस्टेबल बाबुषा काले, पुलिस नाइक प्रवीण क्षीरसागर की टीम ने की।
जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे
मामले की गंभीरता को ध्यान रखते हुए रविवार को जिलाधिकारी अविनाश पाठक ने घटना स्थल का दौरा किया। इसके बाद मौके का जायजा लेकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।