नदी तट से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर दबिश
सोमठाना नदी तट पर डिवाईएसपी के दस्ते ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले से माजलगांव तहसील के सोमठाणा गांव परिसर के गोदावरी नदी तट से रेत का अवैध परिवहन करते एक टैक्टर को पकड़ा।। इस ऑपरेशन को माजलगांव डिवाईएसपी श्वेता खाड़े की टीम ने अंजाम दिया। अन्य गांव परिसर में अवैध रेत खनन करने वाले रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माजलगांव तहसील के सोमठाना गांव परिसर के गोदावरी नदी तट से रेत की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिलने पर पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा और गोदापात्र में चल रहे अवैध रेत का खनन कर रहे एक टैक्टर व सादोला गांव परिसर में एक पिक अप सहित लाखों का माल जब्त किया।माजलगांव ग्रामीण डिवाईएसपी पुलिस अधिकारी श्वेता खाडे के मार्गदर्शन में माजलगांव ग्रामीण सहायक पुलिस निरीक्षक खटकल, पुलिस कांस्टेबल राउत, वीबी खराडे, डोलास ने कार्रवाई को आंजाम दिया।
माफिया सक्रिय, रात के अंधेरे में चल रहा रेत का अवैध कारोबार
माजलगांव तहसील के गंगामसला,मोगरा,डाके प्रिपीं,शुक्लेश्वर लिमगांव,छत्रबोरगांव ,डुब्बाथडी,गव्हाणथडी, महातपुरी ,मजरंथ,सादोला, साडस चिंचोली ,हिवरा ब्रुज,आडोला, खतगव्हाण, पुरूषोत्तमपुरी,सहित आदी गांव क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा नदी से रोजाना दर्जनों ट्राली रेत निकाली जा रही है। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते रेत माफिया सक्रिय हो रहे हैं। नदी में रोजाना अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली व निजी वाहन से रेत ले जाई जा रही है। इससे राजस्व का चूना लग रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं।
रेत माफिया का गुंंडाराज
पिछले माह गेवराई परिसर में रेत से भरे टिप्पर ने जिलाधिकारी दीपा मुधोल-मुंडे के वाहन को कुचलने का प्रयास किया ।किंतु माजलगांव तहसील में सिंदफना नदी व गोदावरी नदी तट के पास रहने वाले ग्रामीणो को धमकाकर रेत माफिया सारेआम तिजोरी भरने का काम कर रहेे हैं।