स्पेशल एडिशन बाइक: TVS Apache RTR 160 4V का ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.25 लाख रुपए से शुरू

  • दोनों ही बाइक में न्यूनतम ग्राफिक्स दिए गए हैं
  • दोनों ही बाइक में ऑल-ब्लैक फिनिश दी गई है
  • ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट,टैंक पर ब्लैक टीवीएस लोगो है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 11:50 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे (Apache) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपाचे आरटीआर 160 (Apache RTR 160) और अपाचे आरटीआर 160 4 वी (Apache RTR 160 4V) का ब्लैक एडिशन पेश किया है।

इस ए​डिशन में दोनों ही बाइक में न्यूनतम ग्राफिक्स के साथ ऑल-ब्लैक फिनिश है। इसके अलावा, दोनों वेरिएंट में ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और टैंक पर ब्लैक टीवीएस लोगो दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां...

ब्लैक एडिशन की कीमत

अपाचे आरटीआर 160 के ब्लैक एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए रखी गई है। जबकि, आरटीआर 160 4 वी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपए है। देखा जाए तो, डार्क एडिशन की कीमत इनके रेगुलर मॉडल से 1000 रुपए अधिक है।

ब्लैक एडिशन में क्या खास?

TVS Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V दोनों बाइक के एक्सटीरियर पार्ट्स पर न्यूनतम ग्राफिक्स देखे जा सकते हैं। यहां कंपनी ने टैंक पर उभरे हुए ब्लैक TVS लोगो दिए हैं, जो इसे और भी अग्रेसिव लुक देते हैं। दोनों ही बाइक्स में ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट दिए गए हैं।

Apache RTR 160 2V और TVS Apache RTR 160 4V का ब्लैक एडिशन बेस वेरिएंट पर आधारित है, जिसमें रियर डिस्क और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। हालांकि, बेस वेरिएंट में मिलने वाले सभी फीचर्स इनमें मिलेंगे।

इंजन और पावर

दोनों ही बाइक के ब्लैक एडिशन में इंजन में मैकानिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब भी TVS Apache RTR 160 में 159.7 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, टू-वॉल्व इंजन है। यह इंजन 15.8 bhp की पावर और 13.85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Apache RTR 160 4V में 159.7 cc, ऑयल-कूल्ड, फोर-वॉल्व इंजन है, जो 17.31 bhp और 14.73 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Tags:    

Similar News