स्पेशल एडिशन: Suzuki Jimny 5-door का हेरिटेज एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

  • इसकी सिर्फ 500 यूनिट की ​बिक्री की जाएगी
  • सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध
  • यूनिक डिकल्स और लाल मिट्टी के फ्लैप दिए हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 09:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी ऑफ रोड एसयूवी जिमनी 5-डोर (Jimny 5-door) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे हेरिटेज एडिशन (Heritage Edition) नाम दिया है। इसमें कंपनी ने कई सारे बदलाव किए हैं, लेकिन इसकी सिर्फ 500 यूनिट की ​बिक्री की जाएगी। यह एसयूवी सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसमें यूनिक डिकल्स और लाल मिट्टी के फ्लैप शामिल किए गए हैं।

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने जिम्नी का हेरिटेज एडिशन लॉन्च किया है। इससे पहले 2023 में भी कंपनी ने 3-डोर जिम्नी के लिए हेरिटेज एडिशन पेश किया था, जिसकी सिर्फ 300 यूनिट बेची गई थीं। कंपनी का कहना है कि, जिम्नी एक्सएल हेरिटेज (Jimny XL Heritage) 70, 80 और 90 के दशक के ऐतिहासिक ऑफ-रोडर के 4x4 के लिए श्रद्धांजलि है। फिलहाल, जानते हैं जिमनी के स्पेशल एडिशन की खूबियां...

इन रंगों में है उपलब्ध

Suzuki Jimny 5-door Heritage Edition को हेरिटेज व्हाइट, शिफॉन आइवरी के साथ ब्लूश ब्लैक पर्ल रूफ, वुडन ग्रीन, ब्लूश ब्लैक पर्ल और ग्रेनाइट ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध करा गया है।

क्या है खूबियां?

मालूम हो कि, ऑस्ट्रेलिया में 5-डोर जिम्नी को जिम्नी XL के नाम से बेचा जाता है। वहीं अब कंपनी ने इसका नया हेरिटेज एडिशन पेश किया है, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसमें हेरिटेज लोगो के साथ बॉडी पर विशेष डिकल्स, यूनिक कार्गो ट्रे और रेड मड फ्लैप शामिल हैं। इसके अलावा, 4x4 SUV एक खास कार्गो ट्रे के साथ भी आएगी।

बात करें इंटीरियर की तो, Jimny XL में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, हिल-डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

हेरिटेज एडिशन में 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जा 99 bhp की अधिकतम पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यह सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News