इलेक्ट्रिक एसयूवी: Maruti Suzuki eVX टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, जानिए कितनी खास है ये कार

  • हाल ही में इसे सड़क पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है
  • कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था
  • एसयूवी कुछ हद तक ग्रैंड विटारा की तरह नजर आती है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 09:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में दुनियाभर की वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपने वाहन उतार रही हैं। वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) भी जल्द अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स (eVX) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे सड़क पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

बता दें कि, मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक मॉडल eVX के कॉन्सेप्ट वर्जन को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। जिसके बाद से ही ग्राहक इस कार कार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, जानते हैं सामने आई स्पाई इमेज में क्या है खास और कौन सी जानकारी का हुआ खुलासा...

एक्सटीरियर कितना खास

मारुति की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कुछ हद तक ग्रैंड विटारा की तरह नजर आती है। हालांकि, eVX एक नए ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट के प्लेसमेंट को देखा गया है। वहीं बाहरी रियरव्यू मिरर पर लगाए गए कैमरे को भी यहां देखा गया है, जो कि 360-डिग्री कैमरा सिस्टम का संकेत देता है। इसके फ्रंट में आकर्षक प्रोडक्शन-स्पेक हेडलैम्प्स हैं, जबकि यहां पारंपरिक ग्रिल दिखाई नहीं देती, जो इसके इलेक्ट्रिक नेचर की पुष्टि करती है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्टाइलिश मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स और सी-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल देखे जा सकते हैं। वहीं रियर में शार्क-फिन एंटीना, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, रियर स्पॉइलर और एक लाइट बार eVX को मॉडर्न अपील देती हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

बात करें इसके कैबिन की तो, इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमें वायरलेस चार्जर, फ्रंट-वेंटिलेटिड सीटें, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियरव्यू मिरर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।

बैटरी और पावर

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में करीब 60 kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है, ​जिससे एक बार की चार्जिंग पर करीब 550 किमी जबरदस्त रेंज मिल सकेगी। इसके अलावा एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, मारुति इसका एक कम रेंज वाला छोटा बैटरी पैक पेश करेगी, जिसका मतलब है कि यह अधिक किफायती होगा।

Tags:    

Similar News