सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे के नाम पर रखा नेहरू पार्क का नाम , कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी का पलटवार
- भाजपा पर नाम बदलने का आरोप
- विधानसभा क्षेत्र बुधनी का मामला
- पार्क का नाम नई परंपरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर नाम बदलने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने की कोशिश की है। दरअसल पूरा मामला विधानसभा क्षेत्र बुधनी का हैं, जहां पार्को का नाम बदलकर शिवराज के बेटों के नाम पर रखने का आरोप कांग्रेस बीजेपी सरकार पर लगा रही है। इसे लेकर कांग्रेस में आक्रोश है। एक निजी न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक नेहरू पार्क का नाम बदलकर सीएम शिवराज के बड़े बेटे के नाम पर रखा गया है, वहीं एक अन्य पार्क का नाम बदलकर छोटे बेटे कुनाल के नाम पर रखा गया है।
एबीपी ने इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि कांग्रेस नेता अजय सिंह ने शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा, “नेहरू पार्क का नाम बदलकर शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के नाम रख दिया गया है जबकि एक और पार्क नाम बदलकर छोटे बेटे कुनाल के नाम रखा गया है। कांग्रेस के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है कि.ये स्थानीय लोगों का प्यार है।
अजय सिंह ने अपने आरोपों में आगे कहा है कि भाजपा सरकार स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाली महान हस्तियों के नाम मिटाने की घिनौनी साजिश रच रही है। अब तक सार्वजनिक जगहों, पार्कों, सड़कों और इमारतों का नाम सामाजिक योगदान देने वाली महान हस्तियों के नाम पर रखने की परंपरा रही है लेकिन भाजपा परंपराओं को तोड़ते हुए मुख्यमंत्रियों के बेटों के नाम पर पार्क का नाम रखने की नई परंपराओं को पैदा कर रही है। कांग्रेस नेता ने शिवराज सिंह से सवाल किया है कि मुख्यमंत्रीजी अपने बेटे कार्तिकेय सिंह और कुनाल सिंह द्वारा समाज में किए गए योगदान को बताएं।
सिंह ने सीएम ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने कार्तिकेय कहां खड़े हैं? बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता का पलटवार जवाब देते हुए कहा कि एक ही परिवार के सदस्यों के नाम रखने की परंपरा कांग्रेस ने डाली है। पंकज चतुर्वेदी ने कहा अजय सिंह हर चीज को कांग्रेस के नजरिए वाले चश्मे से देखते हैं। अगर स्थानीय लोगों ने अपने शहर के पार्कों का नाम अपने चहेते और प्यारेलोगों के नाम पर रखने का फैसला किया है तो इसमें किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए?
Created On :   18 Jun 2023 10:56 AM IST