- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- Whatsapp यूजर्स अब चुटकी में कर...
सुविधा: Whatsapp यूजर्स अब चुटकी में कर पाएंगे स्पैम कॉल ब्लॉक, जुड़ गया ये शानदार फीचर
- कॉल या मैसेज को तुरंत ब्लॉक किया जा सकेगा
- ब्लॉक करने ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी
- एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए फीचर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ावा देने के लिए हमेशा नए- नए फीचर जोड़ता है। इनमें यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए भी कई तरह के प्राइवेसी संबंधी फीचर्स शामिल होते हैं। वहीं अब कंपनी ने एक ऐसा फीचर एड किया है, जिसके माध्यम से स्कैम कॉल और मैसेज को चुटकी में ब्लॉक किया जा सकेगा। खास बात यह, कि इसके लिए आपको ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी।
दरअसल, स्कैमर्स अब व्हाट्सएप के जरिए लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं, इसी को ध्यान में देते हुए नया फीचर एड किया गया है। नया फीचर किस तरह काम करेगा? और आप इसे वॉट्सऐप में कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं? आइए जानते हैं...
व्हाट्सएप का नया फीचर
व्हाट्सएप के इस नए फीचर के आने के बाद अब फोन की लॉक स्क्रीन से ही स्पैम मैसेज या स्पैम कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है। जैसे ही वॉट्सऐप यूजर्स के पास कोई स्पैम कॉल, मैसेज या फिशिंग मैसेज आता है तो उसे कुछ देर के लिए प्रेस करना होगा। इसके बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसके जरिए आप उस कॉल या मैसेज को तुरंत ब्लॉक कर सकेंगे।
एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे करें फीचर का उपयोग
लॉक स्क्रीन पर दिखने वाले गैरजरूरी कॉन्टैक्ट को ब्लाक करने के लिए वॉट्सऐप नोटिफिकेशन को लेफ्ट स्वाइप करें।
इसके बाद थ्री डॉट पर टैप करें।
फिर ब्लॉक (Block) ऑप्शन नजर आएगा, इसे सेलेक्ट करें।
इसके बाद रिपोर्ट कॉन्टैक्ट (Report Contact) ऑप्शन को चुनें।
रिपोर्ट कॉन्टैक्ट उन यूजर्स के लिए होगा, जिसे सेंडर को आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
आईफोन यूजर्स ऐसे कर पाएंगे स्पैम को ब्लॉक
लॉक स्क्रीन पर दिखने वाले गैरजरूरी कॉन्टैक्ट के मैसेज के नोटिफिकेशन पर टैप करके उसे होल्ड करें।
इसके बाद नोटिफिकेशन्स को स्वाइप डाउन करें और व्ह्यू (View) ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद चैट स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देने वाले कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें।
इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और फिर इस संपर्क को ब्लॉक करें (Block This contact) पर टैप करें। फिर ब्लॉक कॉन्टैक्ट (Block Contact) ऑप्शन पर कंफर्म करें।
Created On :   12 Feb 2024 11:37 AM IST