- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- Red Alert: इन 52 एप्स चाइनीज को...
Red Alert: इन 52 एप्स चाइनीज को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया असुरक्षित, आज ही करें अनइंस्टॉल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी झड़प के बाद हमारे देश के 20 जवान शहीद हो चुके हैं। भारत-चाइना बॉर्डर पर तनातनी का माहौल है। वहीं खबर है कि चीन देश के अंदर भी लोगों की प्राइवेसी पर सेंध लगा रहा है। दरअसल, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने रेड अलर्ट जारी करते हुए चीन से जुड़ीं 52 मोबाइल एप्लिकेशन की लिस्ट जारी की। लिस्ट अप्रैल में ही बना ली गई थी लेकिन अब सरकार को थमाई गई है।
एजेंसियों का कहना है कि सरकार इन ऐप को ब्लॉक कर दे या फिर लोगों को डाउनलोड न करने की सलाह दे। Indian intelligence agencies की मानें तो ये ऐप्स भारतीयों के डाटा चोरी कर चीन में भेज रही है और देश की जासूसी कर रही हैं। लिस्ट में पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप TikTok, Zoom, UC Browser, Shareit, Clean Master जैसी ऐप शामिल हैं।
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Micromax जल्द लॉन्च करेगी तीन डिवाइस, दिए संकेत
एजेंसियों ने यह बात साफ कर दी है कि जारी की गई लिस्ट में जो एप्स हैं, उनका इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है और ये बड़े पैमाने पर डाटा को चोरी कर बाहर भेज रही है। यदि आपके स्मार्टफोन में ऐसी एप्लीकेशन हैं तो आप इन्हें अभी अनइंस्टॉल करें। लिस्ट में शामिल कौन से हैं वे असुरक्षित एप्स, आइए जानते हैं...
TikTok (टिकटोक), Vault-Hide (वॉल्ट-हाइड), Vigo Video (विगो वीडियो), Bigo Live (बिगो लाइव), Weibo (वीबो) WeChat (व्हीचैट), SHAREit (शेयरइट), UC News (यूसी न्यूज), UC Browser (यूसी ब्राउजर) BeautyPlus (ब्यूटी प्लस), Xender (जेंडर), ClubFactory (क्लब फैक्ट्री), Helo (हैलो), LIKE (लाइकी), Kwai (क्वाई), ROMWE (रॉम्वी), SHEIN (शीन), NewsDog (न्यूजडॉग), Photo Wonder (फोटो वंडर) APUS Browser (अपुस ब्राउजर), Viva Video (विवा वीडियो)- QU Video Inc (क्यूयू वीडियो इंंक) Perfect Corp (परफेक्ट कॉर्प), CM Browser (सीएम ब्राउजर), Virus Cleaner (Hi Security Lab) (वायरस क्लीनर) (हाई सुरक्षा लैब)
Mi Community (एमआई कम्युनिटी), DU recorder (डीयू रिकॉर्डर), YouCam Makeup (यूकैम मेकअप) Mi Store (एमआई स्टोर), 360 Security (360 सुरक्षा), DU Battery Saver (डीयू बैटरी सेवर), DU Browser (डीयू ब्राउजर) DU Cleaner (डीयू क्लीनर), DU Privacy (डीयू), Clean Master(क्लीन मास्टर)- Cheetah (चीता), CacheClear (कैश क्लियर) DU apps studio (डीयू एप्स स्टूडियो), Baidu Translate (बैदू अनुवाद), Baidu Map (बैदू मैप) Wonder Camera (वंडर कैमरा), ES File Explorer (ईएस फाइल एक्सप्लोरर), QQ International (क्यूक्यू इंटरनेशनल)
अब ट्वीटर पर पोस्ट करने के लिए नहीं करना पड़ेगा टाइप, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर
QQ Launcher (क्यूक्यू लॉन्चर), QQ Security Centre (क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर), QQ Player (क्यूक्यू प्लेयर), QQ Music (क्यूक्यू म्यूजिक) QQ Mail (क्यूक्यू मेल), QQ NewsFeed (क्यूक्यू न्यूज फीड), WeSync (वीसिंक), SelfieCity (सेल्फी सिटी), Clash of Kings (क्लैश ऑफ किंग्स) Mail Master (मेल मास्टर), Mi Video call-Xiaomi (एमआई वीडियो कॉल- शाओमी), Parallel Space (समानांतर स्पेस)
Video Source:Technical Guruji
Created On :   20 Jun 2020 5:40 PM IST