- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- बिना अपडेट वाले ऐप को हटाएगा एप्पल
बिना अपडेट वाले ऐप को हटाएगा एप्पल
डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। एप्पल अपने ऐप स्टोर से उन ऐप को हटाने वाला है, जो अब अपडेट जारी नहीं कर रहे हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने उन सभी ऐप के डेवलपर को ईमेल भेजा है। ऐप इम्प्रुवमेंट नोटिस के शीर्षक से भेजे गये इस ईमेल में कहा गया है कि वह उन ऐप को स्टोर से हटा देगा जिन्होंने लंबे समय से कोई अपडेट जारी नहीं किया है।
एप्पल ने अपडेट के लिये डेवलपर्स को मात्र 30 दिन का समय दिया है। उसने कहा है कि अगर इस अवधि में समीक्षा के लिये अपडेट को जारी नहीं किया जाता है तो ऐप को स्टोर से हटा दिया जायेगा। एप्पल भले ही उन ऐप को ऐप स्टोर से हटा देगा लेकिन जिन यूजर्स ने वे ऐप डाउनलोड किये हैं, उनकी डिवाइस पर वे दिखेंगे।
कई ऐप निर्माताओं ने एप्पल के इस फैसले पर चिंता जाहिर की है। प्रोटोपॉप गेम के डेवलपर रॉबर्ट काब्वे ने कहा कि एप्पल उनके पूरी तरह से काम कर रहे ऐप को स्टोर से हटाने की धमकी दे रहा है क्योंकि यह मार्च 2019 के बाद से अपडेट नहीं किया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   24 April 2022 4:00 PM IST