Smart AI: मस्क का नया एआई चैटबॉट Grok 3 हुआ लॉन्च, जानिए कितना है खास?

मस्क का नया एआई चैटबॉट Grok 3 हुआ लॉन्च, जानिए कितना है खास?
  • Grok 2 की तुलना में काफी बेहतर बताया है
  • प्रीमियम प्लस ग्राहकों के लिए शुरू हो चुका है
  • एडवांस फीचर्स के लिए एक्स अपडेट करना होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली कंपनी एक्सएआई (xAI) ने अपने चैटबॉट ग्रोक 3 (Grok 3) के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च इवेंट में मस्क ने कहा कि नया मॉडल Grok 2 की तुलना में काफी बेहतर है और इसे काफी कम समय में तैयार किया गया है। इसे पिछले मॉडल से 10 गुना अधिक कम्प्यूटेशनल रिर्सोसेस प्रदान करने का दावा किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

ग्रोक 3 को कैसे करें यूज

कंपनी ने घोषणा की है, ग्रोक 3 एक्स पर प्रीमियम प्लस ग्राहकों के लिए शुरू हो चुका है। आपको ग्रोक 3 के सभी एडवांस फीचर्स जानने के लिए एक्स को अपडेट करना जरूरी है। इसके लिए कंपनी ने अपडेट जारी कर दिया है। इसके अलाावा X का प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन लेकर नए यूजर्स नए एआई मॉडल को यूज कर सकते हैं। यही नहीं, कंपनी ने इसके लिए grok.com नाम से एक वेबसाइट भी लॉन्च की है।

एनालाइज के मिलेंगे सवालों के जवाब

डेमो के दौरान xAI के अधिकारियों ने बताया कि, ग्रोक 3 को अमेरिका के मेम्फिस शहर के डेटा सेंटर में तैयार किया गया है। यहां करीब 2 लाख GPU है। अधिकारियों ने बताया कि, अच्छा एआई तैयार करने के लिए हमने खुद का डेटा सेंटर बनाया और यह काम सिर्फ 4 महीनों में पूरा किया।

मस्क के अनुसार, ग्रोक 3 पुराने मॉडल की तुलना में 10 गुना अधिक कंप्यूटिंग पावर का यूज करता है। रीजनिंग के मामले में ग्रोक 3 रिजल्ट देने से पहले अच्छे से फैक्ट चेक करता है। यह इमेज को एनालाइज कर सवालों के जवाब दे सकता है।वहीं xAI ने दावा किया है कि, ग्रोक 3 ने AIME और GPQA आदि बेंचमार्क टेस्ट में GPT-4o को पछाड़ दिया है। मस्क ने इवेंट में दौरान कई चार्ज और ग्राफ्स भी दिखाए।

Created On :   18 Feb 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story