- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गूगल की ओर से यूजर्स को मिला...
New Android Version: गूगल की ओर से यूजर्स को मिला सरप्राइज, कंपनी जल्द ला सकती है अपना नया ऐंड्रॉयड 16
- गूगल की ओर से यूजर्स को मिला सरप्राइज
- कंपनी जल्द ला सकती है अपना नया ऐंड्रॉयड 16
- मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में हुआ खुलासा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल अक्टूबर में ऐंड्रॉयड 15 लॉन्च करने के बाद, गूगल अब अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि सिर्फ 3 महीने में, कंपनी ऐंड्रॉयड 16 के बीटा वर्शन के साथ काम शुरू कर सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि गूगल इस महीने ऐंड्रॉयड 16 का पहला बीटा वर्शन रिलीज कर सकती है। हालांकि, एक नए लीक से आगामी बीटा वर्शन की लॉन्च डेट का पता चला है। ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल फरवरी और मार्च में दूसरा और तीसरा बीटा वर्शन लॉन्च कर सकता है। जबकि स्टेबल वर्शन की रिलीज के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नही आई है।
एक नए लीक के मुताबिक, गूगल स्टेबल वर्जन से पहले अपने एंड्रॉयड 16 का एक बीटा वर्जन ला सकती है। बता दें, ये जानकारी ऐंड्रॉयड गेरिट पर एक टिप्पणी से मिली है, जहां कंपनी के ही एक एक कर्मचारी ने ऐंड्रॉयड 16 के बीटा वर्जन के लिए संभावित रिलीज डेट्स शेयर की हैं। किए कमेंट के अनुसार, बीटा 3 के 12 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है। हालांकि, गूगल की ओर से इन जानकारियों पर कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है।
गूगल के इस नए ओएस के फीचर्स की बात करें तो, इसमें कंपनी ने वॉल्यूम कंट्रोल और पहले से बेहतर यूआई जो कि यूर्जस एक्सपीरीएंस को और भी अच्छा बनाने में समर्थ होगी। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कुछ मीडिया लीक्स में बताया गया है कि इसमें, हेल्थ रिकॉर्ड, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और पहले से बेहतर सेक्योरिटी और प्राइवेसी होगी।
Created On :   21 Jan 2025 12:30 AM IST