Satna News: पत्नी की खुदकुशी को सामान्य मौत दिखाने की कोशिश नाकाम, आरोपी पति गया जेल

पत्नी की खुदकुशी को सामान्य मौत दिखाने की कोशिश नाकाम, आरोपी पति गया जेल
  • पत्नी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपी को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • पुलिस के सख्त रुख अपनाते ही आरोपी ने जुर्म कुबूल किया
  • भाई ने लगाए थे प्रताडऩा के आरोप

Satna News। पत्नी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपी को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि 17 मार्च की सुबह रेनू पति शिवपूजन प्रजापति 27 वर्ष, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की बात सामने आई थी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की गई तो पति ने रात में खाना खाकर सोने और सुबह बिस्तर पर ही मृत हालत में मिलने की बात कही, मगर जब पोस्टमार्टम कराया गया तो फांसी के फंदे पर लटकने से मृत्यु की रिपोर्ट मिली। ऐसे में आरोपी शिवपूजन पुत्र शिवप्रसाद प्रजापति 27 वर्ष, निवासी हनुमान धारा बस्ती को हिरासत में लेकर कड़ाई से सवाल-जवाब किए गए।

तब किया खुलासा

पुलिस के सख्त रुख अपनाते ही आरोपी ने जुर्म कुबूल कर बताया कि रात में पत्नी से विवाद हुआ था, तब उसने 2-3 तमाचे जड़ दिए और दूसरे कमरे में जाकर सो गया। लगभग ढाई बजे नींद खुलने पर पत्नी को साड़ी के फंदे से फांसी पर लटकते देखा तो फंदा काटकर नीचे उतार लिया और सामान्य मृत्यु दिखाने के लिए साड़ी छिपा दिया। उसके खुलासे पर पुलिस ने साड़ी के टुकड़े जब्त कर लिए और दहेज प्रताड़ना समेत खुदकुशी के लिए उकसाने और साक्ष्य मिटाने की धारा में अपराध दर्ज कर लिया। आरोपी को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

भाई ने लगाए थे प्रताडऩा के आरोप

मृतिका का मायका यूपी के चित्रकूट जिला अंतर्गत भवरी गांव में है, उसकी मौत की खबर लगने पर चित्रकूट आए भाई वीरेन्द्र कुमार ने शिवपूजन पर शराब पीकर बहन के साथ मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। रेनू और शिवपूजन की शादी फरवरी 2018 में हुई थी, जिससे एक बेटी और एक बेटा है। मायके पक्ष के बयान को भी जांच में शामिल किया गया है।

Created On :   20 March 2025 2:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story