Satna News: अलग-अलग जगह 2 ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

अलग-अलग जगह 2 ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
  • कॉलेज की छात्रा समेत 2 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
  • परसमनिया निवासी मनीषा सिंह पुत्री जवाहर सिंह गौड़ ने मैहर में लगाई फांसी
  • सिंहपुर थाना क्षेत्र के नारेन्द्रपुर में पप्पू पुत्र ददुआ यादव 33 वर्ष ने लगाई फांसी

Satna News। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉलेज की छात्रा समेत 2 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

केस-1

उचेहरा पुलिस ने बताया कि परसमनिया निवासी मनीषा सिंह पुत्री जवाहर सिंह गौड़ 18 वर्ष, मैहर के विवेकानंद कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह तकरीबन 7 बजे जब परिजन महुआ के फल बीनने जंगल चले गए, तब उसने घर में कमरे की छत पर लगे हुक में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। लगभग दो घंटे बाद जब माता-पिता वापस आए तब उन्हें युवती की खुदकुशी की बात पता चली, जिससे घर में हडक़ंप मच गया। परिजन की सूचना पर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया, मगर अब तक जान देने की वजह सामने नहीं आई है।

केस-2

सिंहपुर थाना क्षेत्र के नारेन्द्रपुर में पप्पू पुत्र ददुआ यादव 33 वर्ष, ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे घर के पीछे लगे पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आत्महत्या की बात सामने आते ही परिजन समेत ग्रामीण सकते में आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया है।

Created On :   20 March 2025 2:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story