अंबेडकर जयंती: संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती पर आरोग्य भारती के तत्वाधान में विद्युत सेवा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

- शासकीय होम्योपैथी कॉलेज भोपाल के चिकित्सकों ने मुफ्त में दी सेवाएं
- शिविर में करीब 72 लाभार्थियों ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया एवं निशुल्क दवाई ली
- निशुल्क होमियोपैथी स्वास्थ्य शिविर में 10 चिकित्सकों एवं उनके 2 सहयोगियों ने सेवाएं दी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विद्युत सेवा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ये आयोजन नर्मदापुरम रोड कोरल वुड कॉलोनी (नारायण नगर) भोपाल में आयोजित हुआ। जिसमें कई लोगों ने अपने स्वास्थ्य की चेकअप चिकित्सकों से करवाई।
आपको बता दें आयोजन विद्युत सेवा की शाखा द्वारा आरोग्य भारती के तत्वाधान में शासकीय होम्योपैथी कॉलेज भोपाल ने किया। शासकीय होम्योपैथी कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने मरीजों की जांचकर उनके हेल्थ की जानकारी दी। निशुल्क होमियोपैथी स्वास्थ्य शिविर में 10 चिकित्सको एवं उनके 2 सहयोगी साथियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की है।
शिविर में करीब 72 लाभार्थियों ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया एवं निशुल्क होम्योपैथिक दवाएँ ली एवं फिजियोथेरेपी परामर्श भी लिया। इसमें वरिष्ठ होमियोपैथी डॉक्टर आलोक पाण्डेय, डॉक्टर अनुपम मिश्रा, और शासकीय होम्योपैथी कॉलेज और आरोग्य भारती के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं मुफ्त में दी। इसके अलावा डॉ यश मूलचंदानी,डॉ शबाना शराफ़,डॉ आशीष गुप्ता,डॉ चारू वालेकर एवं डॉ तरुण चौहान भी शिविर में पूरे समय मौजूद रहे।
Created On :   15 April 2025 7:28 PM IST