समीक्षा बैठक: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली बिल सुधारने की प्रक्रिया को समय-सीमा में पूरा करने का दिया निर्देश

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली बिल सुधारने की प्रक्रिया को समय-सीमा में पूरा करने का दिया निर्देश
  • ऊर्जा मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
  • समय-सीमा में पूरा करें बिजली बिल सुधारने की प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। त्रुटिपूर्ण बिजली बिल सुधारने की प्रक्रिया समय-सीमा में पूरी की जाये। बिजली उपभोक्ता को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश मंत्रालय विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बाद उसे नोटिस और सुनवाई का अवसर देना चाहिए। मेंटीनेंस की टीम बढ़ायी जाये और मेंटीनेंस की टीम बढ़ायी जाये और मेंटीनेंस नियमित रूप से करवायें जिससे ट्रिपिंग में कमी आये।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि विद्युत वितरण केन्द्रवार विद्युत हानि की जानकारी लें। इसके बाद विद्युत हानि रोकने की सुनियोजित कार्य योजना बनायें। उन्होंने कहा कि प्राप्त बजट का पूरा उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे कहा कि जिन घरों में बंटवारा हो गया है, वहां नियमानुसार अलग-अलग बिजली के मीटर लगवायें। इसकी प्रक्रिया भी सरल करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उपभोक्ताओं को अटल ज्योति योजना का लाभ मिल सकेगा।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना और पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सचिव ऊर्जा एवं एम. डी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी रघुराज राजेन्द्रन, एम.डी. ट्रांसको सुनील तिवारी, ओएसडी विजय गौर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   12 Jun 2024 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story