- Home
- /
- युवक की उसी के चार दोस्तो ने हत्या...
युवक की उसी के चार दोस्तो ने हत्या की, शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर 40 फीट गहरे बोरवेल में डाला
![young man was killed by four of his friends meerut young man was killed by four of his friends meerut](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/07/young-man-was-killed-by-four-of-his-friends-meerut_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के फाजलपुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक की उसी के चार दोस्तों ने कथित रूप से हत्या कर दी और अपराध छिपाने के लिए शव को टुकड़े-टुकड़े कर 40 फीट गहरे बोरवेल में डाल दिया। पुलिस अभी तक शव को बरामद नहीं कर सकी है। नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक, शव बरामद करने के लिए विशेष मशीने मंगाई गईं हैं। उन्होंने बताया कि हत्या आरोपी चारों दोस्तों को कंकरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिंह ने रविवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कंकरखेड़ा के अनूपनगर फाजलपुर निवासी रूपक उर्फ भूरी 25 जून को घर से गायब हो गया था। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके चार दोस्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करने की बात कबूल कर ली।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले बताया कि शव को गांव के जगंल में गड्ढा खोदकर दबा दिया है, लेकिन अभियुक्तों को लेकर उस स्थान पर पहुंची पुलिस को शव नहीं मिला। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब दोबारा युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हत्या उपरान्त उन्होंने अपराध छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर जिटोला गांव के जंगल में 40 फीट गहरे बोरवेल में डाल दिया था।
उधर, क्षेत्रीय थाना रोहटा के पुलिसी निरीक्षक उपेंद्र ने बताया कि बदले बयान के बाद पुलिस ने 40 फीट गहरे बोरवेल में कैमरा डाल जांच की तो उसमें कुछ कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। उन्होंने बताया कि जेसीबी की मद्द से बोरवेल के आसपास खुदाई की जा रही है। लगभग 25 से 30 फीट की खुदाई की जा चुकी है 40 फीट की खुदाई की जानी है। 40 फीट की खुदाई होने के बाद ही सही पता चलेगा।
Created On :   12 July 2020 8:27 PM IST