- Home
- /
- पुलिस ने भेस बदलकर मारा हाई...
पुलिस ने भेस बदलकर मारा हाई प्रोफाइल मटका अड्डे पर छापा
डिजिटल डेस्क, वणी(यवतमाल)। जिला साइबर सेल ने वणी में चल रहे एक हाई प्रोफाइल मटका अड्डे पर छापा मारकर 21 लोगों को धर दबोचा। मौके से 13 लाख 62 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है। विशेष यह कि पुलिस ने भेस बदल कर छापा मारा। यह कार्रवाई वणी के नांदेपेरा मार्ग पर नवकारा नगर के नये निमार्णकार्य में की गई। यह कार्रवाई में साइबर सेल यवतमाल ने एसपी डा. दिलीप भुजबल के मार्गदर्शन में की गई।
मौके पर कुल 21 लोगों को पकड़ा गया। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनकी पहचान साई दरबार प्रगति नगर निवासी विशाल पिसे (43), रंगनाथ नगर निवासी फरदीन अतिक अहेमद (21), अनिकेत काकडे (22), मोहन काकडे (23), विठ्ठलवाडी निवासी ज्ञानेदव बावणे (23), जैताई नगर निवासी संजय दुमणे (37), रामपुरा वार्ड निवासी राजेश शिवरात्रोंवार (51), शास्त्री नगर निवासी शेख साजिद शेख साबिर (32), तेली फैल निवासी शेख युनुस शेख मुनाफ (33), आंबेडकर चौक निवासी अनिल लोणारे (48), मुजिबुर हबिबुर रहेमान शेख (38), रउफ हबिबुर रहेमान शेख (40), प्रणाल पारखी (28),गजानन चित्तलवार (52),दीपक पचारे (54), महेश टिपले (47), दिलावर अकबर शेख (42), अतिक फहिम अहेमद (45), सूरज सातपुते (27), सईद साबिर सईद सलाउद्दीन (29), गौरव नागपुरे (22) के तौर पर हुई है। मौके से पुलिस ने 17 दोपहिया, 3 लैपटॉप, 4 प्रिंटर, 53 मोबाइल सेट और 69 हजार 590 रुपये की नगद ऐसा कुल 13 लाख 62 हजार 905 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। मुख्य खायवाल मिनाज ग्यासुद्दीन शेख मौके पर न मिलने से उस के खिलाफ भादंवि की धारा 109 के तहत कार्रवाई की गई तो उक्त आरोपियों के खिलाफ वणी थाने में धारा 4,5 महाराष्ट्र जुआ कानून और सहधारा 109 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जिला सायबर सेल की इस कार्रवाई से वणी के थानेदार रामकृष्ण महल्ले पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। इसके पहले यहां पर थानेदार शाम सोनटक्के थे। उनके समय अमरावती के विशेष पुलिस महानिरीक्षक किशोर मिना के मार्गदर्शन में आइपीएस अधिकारी ने छापा मारा था। जिसके बाद हुई किरकिरी में सोनटक्के को हटाया गया था। इसके बावजूद वणी थाना क्षेत्र में अवैध धंधेे धड़ल्ले से चल रहे है। यहां इन धंधों पर नकेल कसनेवाले थानेदार की जरूरत होने की चर्चा वणीवासी कर रहे हैं। एसपी ने यवतमाल जिला पुलिस दल की बागडोर हाथ में लेते ही अवैध धंधों पर नकेल कसने के निर्देश सभी थानेदारों को दिए थे। थानाक्षेत्र में अवैध मामले पाए जाने पर थानेदार पर ही कार्रवाई करने की बात कही थी। जिससे कुछ काल के लिए अवैध धंधों में लिप्त अपराधियों में भय की स्थिति देखने को मिल रही थी। लेकिन उसके बाद खुलेआम चलनेवाले अवैध धंधे चोरी छुपे फिर से शुरू हो गए।
Created On :   7 May 2022 5:33 PM IST