- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को...
विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को जिले में 25 अप्रैल से 1 मई तक मनाया जाएगा मलेरिया जागरूकता सप्ताह!
डिजिटल डेस्क | सागर विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाता है। विगत वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कोविड-19 महामारी की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिले में 25 अप्रैल से 1 मई तक मलेरिया जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
इस वर्ष मलेरिया दिवस की थीम रिचिंग द जीरो मलेरिया टारगेट रहेगी। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया की समस्त स्थानीय लोकल टीवी चैनल एवं एफएम रेडियो चैनल में मलेरिया की रोकथाम से संबंधित संदेश जारी किए जाएंगे। थीम के अनुसार विश्व मलेरिया दिवस पर एसएमएस मैसेज प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना इस हेतु समस्त स्वास्थ्य अमला को सक्रिय किया जाएगा।
मलेरिया दिवस से संबंधित लोगों पिक्चर वीडियो क्लिप्स व्हाट्सएप प्रोफाइल एवं स्टेटस लगावे। ग्रामीण स्तर पर आशाओं द्वारा मलेरिया के नारे दीवार लेखन आदि कराए जाएंगे।
Created On :   23 April 2021 3:58 PM IST