ओबीसी आरक्षण लागू होने से नगर परिषद चुनाव में बनेंगे नए समीकरण 

With the implementation of OBC reservation, new equations will be created in the city council elections
ओबीसी आरक्षण लागू होने से नगर परिषद चुनाव में बनेंगे नए समीकरण 
गोंदिया ओबीसी आरक्षण लागू होने से नगर परिषद चुनाव में बनेंगे नए समीकरण 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करने का मार्ग प्रशस्त किए जाने के बाद 28 जुलाई को गोंदिया नगर परिषद में ओबीसी प्रवर्ग के लिए 11 सीटों का आरक्षण का ड्रा निकाला गया। जिसमें से 6 सीटें इस प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित की गई। सीटों का अारक्षण घोषित होने के बाद अब यह तय है कि आगामी चुनाव में अनेक प्रभागांे में समीकरण बदले हुए नजर आएंगे। वहीं मतदाताओं को संभावित उम्मीदवारों की जगह अनेक प्रभागों में नए उम्मीदवार दिखाई देंगे। आरक्षण घोषित होने के बाद चुनाव लड़ने के इच्छुक अनेक उम्मीदवारों की आशाएं पल्लवित हो गई हंै। लेकिन कुछ स्थानों पर चुनाव की तैयारियों में जुटे स्थापित उम्मीदवारों को मायूसी हाथ लगी है एवं अब यदि उन्हें चुनाव लड़ना हैं, तो उन्हें किसी दूसरी सीट की तलाश करनी होगी। इसमंे मुख्य रूप से प्रभाग क्र.1, 2, 11 एवं 12 में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के सामने प्रश्नचिह्न निर्माण हो गया हंै।

उन्हें अब अन्य स्थानों से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी आलाकमान को तैयार करने के साथ ही नए सिरे से मेहनत कर जनसंपर्क करना होगा। वहीं दूसरी ओर ओबीसी आरक्षण घोषित होने से इस प्रवर्ग के नेता एवं कार्यकर्ताओं की उम्मीदें सातवंे आसमान को छू रही हंै एवं वे अब नए उत्साह के साथ चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी पार्टी में टिकट के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन यहां भी अनेक उम्मीदवार ऐसे हंै, जो चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। लेकिन उनकी सीट ओबीसी प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है।  इसके कारण या तो उन्हें अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतारना होगा या फिर स्वयं के लिए नई सीट की खोज करनी होगी। इस स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि कुछ माह बाद होने वाले नगर परिषद चुनावों में अनेक प्रभागों में नए समीकरण देखने को मिलेंगे एवं मतदाताओं के समक्ष भी अनेक स्थानों पर अनेक नए उम्मीदवार दिखाई देंगे। दिग्गज नेता जिनकी नगर परिषद राजनीति में अच्छी पकड़ मानी जाती है, उन्हें अब अपने लिए दूसरे सुरक्षित स्थानों की तलाश करने के लिए प्रयास करना होगा।  
 

Created On :   30 July 2022 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story