दुर्घटना: कुशीनगर में सड़क हादसा तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 की मौत 2 घायल

कुशीनगर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली गांव के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड के आधार पर हुई, जो महाराष्ट्र का निवासी बताया जा रहा है। अन्य मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके सी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और राहत बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताया है। नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2025 8:56 AM IST