राजनीति: गुजरात गृह मंत्री हर्ष संघवी ने की नर्मदा परिक्रमा, कहा- रामबन में फंसे गुजराती परिवार को सुरक्षित लाएंगे

गुजरात  गृह मंत्री हर्ष संघवी ने की नर्मदा परिक्रमा, कहा- रामबन में फंसे गुजराती परिवार को सुरक्षित लाएंगे
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार तड़के नर्मदा नदी की पंचकोशी परिक्रमा की। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक की जानकारी दी।

नर्मदा, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार तड़के नर्मदा नदी की पंचकोशी परिक्रमा की। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक की जानकारी दी।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सबसे पहले रामपुरा में स्थित रणछोड़ जी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नर्मदा नदी की परिक्रमा शुरू की। उन्होंने परिक्रमा के दौरान हुए भंडारे का भी अवलोकन किया।

हर्ष संघवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार मैंने परिक्रमा की है, जिसमें अगले साल होने वाली परिक्रमा में जो भी नई आवश्यकताएं होंगी, उसके लिए मैं समीक्षा बैठक करूंगा। हमारा यही फोकस रहेगा कि अगले साल होने वाली परिक्रमा से संबंधित चीजों को पूरा किया जाएगा। अगर परिक्रमावासियों को कोई परेशानी हुई हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं। आने वाले समय में हम इस नर्मदा परिक्रमा की व्यवस्थाओं को भी बढ़ाएंगे।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रामबन में बांध टूटा है और उसमें हजारों लोग फंस गए हैं, जिनमें हमारे गुजरात के कई परिवार भी शामिल हैं। हम गुजरात के लोगों को वहां से निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। गुजरात गृह विभाग ने जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया है कि वहां फंसे गुजराती पर्यटकों को निकालने के लिए व्यवस्थाएं की जाएं।

गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात गृह विभाग संपर्क में है और हम गुजराती पर्यटकों को सुरक्षित गुजरात वापस लेकर आएंगे।

संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं सनातनी हूं और परिक्रमा करने आया हूं, इसलिए कोई राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करूंगा।

बता दें कि नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस परिक्रमा में शामिल होने के भारी तादाद में श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 9:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story