दावानल से घाटी जंगल हो रहा खाक, वन विभाग अनजान
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के कढ़ोली-कुरखेड़ा मार्ग पर स्थित घाटी गांव के समीप व खैरी के जंगल परिसर में दावानल लगने से जंगल के छोट-बड़े पेड़, झाड़ियां जलकर खाक हुए हैं। किंतु यह दावानल बुझाने की ओर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनदेखी हो रही है। फिलहाल तपिश बढ़ रही है, जिससे जंगलों में दावानल लगना प्रारंभ हुआ है। वहीं महुआ फूल का सीजन होने से जंगल में आग लगाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला फिलहाल खैरी जंगल परिसर में दिखाई दे रहा है।
विगत 3 दिनों से इस जंगल में आग लगने से छोटे-बड़े पेड़, पौधे जलकर खाक हो गए। आग में जंगल में रेंगनेवाले प्राणी, पक्षियों की मृत्यु हो गई। तूफानी हवाओं से गिरे सूखे पेड़ भी जल गए। जिससे वनसंपदा नष्ट हो रही है। किंतु आग बुझाने की ओर वन विभाग की अनदेखी हो रही है। आग बुझाने मशीनरी वन परिक्षेत्र कुरखेड़ा कार्यालय द्वारा संबंधित कर्मचारियों को आपूर्ति नहीं की गई है। वहीं रोजंदारी मजदूरों की भी नियुक्ति नहीं किए जाने से सड़क किनारे का जंगल जलकर खाक होता दिखाई दे रहा है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इस संदर्भ में वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी मनीषा कुंभलकर से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वनविभाग इस दावानल की घटनाओं का पंचनामा करेगा। पंचनामा के बाद जांच के दौरान दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जाएगी।
Created On :   3 April 2023 3:02 PM IST