बैनर हटाने को लेकर मचा बवाल, किया चक्काजाम

Uproar over the removal of the banner
बैनर हटाने को लेकर मचा बवाल, किया चक्काजाम
माफी मांगने पर माहौल शांत बैनर हटाने को लेकर मचा बवाल, किया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर (चंद्रपुर)। नगर परिषद की अदूरदर्शिता की वजह से बल्लारपुर में आज 21 फरवरी को दो गुटों में टकराव होते होते बचा। लेकिन करीब डेढ़ घंटे चक्का जाम के चलते नागरिक परेशान रहे। हुआ यह कि नगर परिषद ने बस स्थानक के सामने संत तुकाराम सेवा मंडल को छत्रपति शिवाजी महाराज का बैनर लगाने की अनुमति दी थी। लेकिन कोई तय स्थान न होने से उसे बस स्टैंड के सामने एक बेकरी के सामने लगाया गया था। जिससे दुकानदार को परेशानी हो रही थी। इस बीच किसी ने बैनर हटा दिया। इसका दोष दुकानदार दिनेश आसवानी पर मढकर माफी मांगने को लेकर संत तुकाराम महाराज सेवा मंडल, संभाजी ब्रिगेड आदि संस्थाओ के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा निकाल नप चौक पर चक्का जाम कर दिया। आखिरकार एसडीपीओ की मध्यस्थता से चंदू आसवानी ने अपने पुत्र की ओर से माफ़ी मांगी तब माहौल शांत हुआ। सभी का कहना है कि यदि नगर परिषद ने शुल्क लेने के साथ स्थान भी फिक्स किया होता तो ये नौबत ही नहीं आती।  शिवाजी महाराज के लिए सभी के मन में सम्मान है लेकिन किसी के घर दुकान के आगे आज से उसकी अनुमति के बिना बैनर न लगे। तथा किसी की मोबाईल की बातचीत को रिकार्ड कर सार्वजनिक कर देना जिससे की शहर का माहौल तनावपूर्ण हुआ। यह भी गलत है।

 

Created On :   22 Feb 2023 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story