बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मौतें

three deaths due to corona in last 24 hours in bihar
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मौतें
कोरोना का कहर जारी बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मौतें
हाईलाइट
  • बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मौतें

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पटना में पिछले 24 घंटों में एक प्रमुख चिकित्सक सहित तीन लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृतक डॉ प्रमिला गुप्ता पीएमसीएच के स्त्री रोग विभाग की पूर्व प्रमुख थीं। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

अन्य दो मृतकों की पहचान मोकामा के हाथीदाह के मूल निवासी एसपी सिंह और पटना जिले के फुलवारी शरीफ निवासी मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है।

बिहार में संक्रमण दर में पिछले 24 घंटों में भारी वृद्धि देखी गई है, स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिन की तुलना में 21.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

बिहार के मेडिकल स्टाफ में पीएमसीएच के 7 डॉक्टरों, एनएमसीएच के तीन डॉक्टरों समेत 13 मेडिकल स्टाफ, महावीर कैंसर अस्पताल में 17 डॉक्टरों समेत 30 मेडिकल स्टाफ और पटना एम्स के 20 मेडिकल स्टाफ में रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (क कटर) में जीनोम सीक्वेंसींग टेस्ट शुरू होने के बाद पटना से भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं।

रविवार को 27 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों ने 4 व्यक्तियों में डेल्टा वेरिएंट की भी पुष्टि की है।

आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा, कुल 31 नमूने आईजीआईएमएस की प्रयोगशाला में लाए गए, जिनमें से 27 ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग ने पटना जिले में 2018 सहित बिहार में 5,022 मामलों का पता लगाया है।

 

आईएएनएस

Created On :   10 Jan 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story