जेई को पीटने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं कान्हीवाड़ा का मामला, पुलिस कर रही बयान लेने की बात

Those who beat JE have not been arrested yet in Kanhiwada case, police is talking about taking statement
जेई को पीटने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं कान्हीवाड़ा का मामला, पुलिस कर रही बयान लेने की बात
मध्य प्रदेश जेई को पीटने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं कान्हीवाड़ा का मामला, पुलिस कर रही बयान लेने की बात

डिजिटल डेस्क, सिवनी I कान्हींवाड़ा के विद्युत वितरण केंद्र के जेई मनोज तिवारी के साथ हुई मारपीट के मामले में कान्हींवाड़ा पुलिस घटना के एक हफ्ते बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस इस बात का हवाला दे रही है कि कुछ अन्य लोगों के बयान होना है। ज्ञात हो कि 21 अप्रैल को कान्हींवाड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच अब्दुल माजिद शहजादे और आमीर खान ने जेई तिवारी को दफ्तर में घुसकर पीटा था।

पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपियों पर धारा 353,294,323,506,34 का मामला दर्ज किया है। शासकीय कर्मी को उसी के दफ्तर में पीटने की घटना के बाद  भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। कान्हींवाड़ा थाने के एएसआई एके पटले का कहना है कि डायरी अभी मिली है। कुछ अन्य लोगों के बयान बाकी रह गए हैं, जिसके बाद ही गिरफ्तारी संभव है।

Created On :   29 April 2023 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story