- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- नगर निगम आयुक्त एवं नगर दण्डाधिकारी...
नगर निगम आयुक्त एवं नगर दण्डाधिकारी ने ज्ञानोदय छात्रावास में लगाये जा रहे आईसोलेषन केन्द्र की तैयारियों का निरीक्षण किया!
डिजिटल डेस्क | सागर जिला कलेक्टर श्री दीपकसिंह द्वारा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण तथा प्रकरणों में हो रही वृद्वि को दृष्टिगत रखते हुये ज्ञानोदय विद्यालय बालक छात्रावास का अधिग्रहण कर उसे आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किया जाना है। नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, नगरदण्डाधिकारी श्री सी.एल.वर्मा एवं उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे ने ज्ञानोदय छात्रावास पहुँचकर छात्रावास को आईसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किये जाने हेतु तैयारियों का जायजा लिया और हर छोटी-बड़ी आवश्यकता पर विचार विमर्श करते हुये उनको पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री अहिरवार ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि छात्रावास की छत पर रखी पानी की टंकियों की ठीक तरह से सफाई करें और टायलेट, वाथरूम आदि में जहॉ-जहाँ नल लगे है उनकों तुरंत चेक करें और कहीं खराबी पाये जाये तो उसे तत्काल ठीक कराये इसी प्रकार छात्रावास भवन और कमरों की ठीक तरह से सफाई कराई जाये।
इसी प्रकार पूरे भवन और कमरों की प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रहे कमरों का कोई पंखा आदि बंद ना हो यह कर्मचारी तुरंत सुनिश्चित करें इसके अलावा उन्होने अन्य आवश्यकताओं और प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुये और गद्द-चादर, बेड सीट, डस्टबिन, फिनाइल, वस्तुओं को सूचीबद्व कराकर स्थल पर उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुये इन तैयारियों को तुरंत पूर्ण करने के निर्देश दिये।
Created On :   16 April 2021 2:46 PM IST