- Home
- /
- सिंगरौली में बीजेपी और कांग्रेस पर...
सिंगरौली में बीजेपी और कांग्रेस पर चला झाड़ू, आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल होंगी मेयर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना चालू है वहीं सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में एंट्री कर ली है। यहां पर बड़ा उलटफेर करते हुए आमआदमी पार्टी की रानी अग्रवाल ने जीत दर्ज कर लिया है। रानी अग्रवाल ने 9352 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी के चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को 25233 और कांग्रेस अरविंद सिंह 25031वोटों से संतुष्ट रहना पड़ा है। परिणाम बता रहे है कि बीजेपी और कांग्रेस ने दुसरे नंबर की ही लड़ाई चल रही थी।
बीजेपी की सीट पर आप का कब्जा, सिंगरौली महापौर बनीं रानी अग्रवाल - दैनिक भास्कर हिंदी#MPLocalElections #mpelection #RaniAgarwal #Singrauli #MadhyaPradeshLocalBodyResults #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshUrbanBodyResult @BJP4India @INCIndia @AamAadmiParty #MPLocalelection pic.twitter.com/rWKunc6Qlk
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 17, 2022
बता दें सिंगरौली मे पहले तो बीजेपी और कांग्रेस की बीच ही महापौर का फैसला होना था लेकिन यहां पर वोटिंग के कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी भी रेस में शामिल हो गयी थी। इसकी मुख्य वजह है केजरीवाल। दरअसल दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में आकर उनके समर्थन में वोट भी मांगा था उनकी रैली में आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सड़को पर उतरे थे।केजरीवाल ने सिंगरौली में रैली कर मुकाबला को त्रिकोणीय बना दिया है। कांग्रेस ने यहां अरविंद सिंह चन्देल को वहीं बीजेपी ने यहां निवर्तमान नगर निगम परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा को प्रत्याशी घोषित किया। यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने भी जमकर सभा और रैलियां की थी लेकिन फिर भी दोनों ही पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
सिंगरौली में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा ,
मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई। मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 17, 2022
देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है। https://t.co/tqvXqFzGmi
Created On :   17 July 2022 10:45 AM GMT