- Home
- /
- देश की प्रगति में ऊर्जा क्षेत्र का...
देश की प्रगति में ऊर्जा क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान
डिजिटल डेस्क, अकोला देश की प्रगति में ऊर्जा क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है, जिससे आज देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बिजली जीवन का अविभाज्य घटक है। समाज के प्रत्येक घटक तक बिजली पहुंचने का महावितरण का कार्य प्रशंसनीय है, ऐसा प्रतिपादन जिला परिषद अध्यक्षा प्रतिभा भोजने ने किया। उज्वल भारत उज्वल भविष्य कार्यक्रम में वे बोल रही थी। जिलाधिकारी कार्यालय के जिला नियोजन भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उज्वल भारत उज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक वसंत खंडेलवाल ने की। उज्वल भारत, उज्वल भविष्य इस संकल्पना के तहत देश के 773 जिलों में ऊर्जा महोत्सव का आयोजन किया गया। राज्य के 36 जिलों में भी महोत्सव उत्साह से शुरू किया गया। जिला नियोजन भवन में दीपप्रज्ज्वलन कर मान्यवरों से महोत्सव की शुरूआत की। जिप अध्यक्षा प्रतिभा भोजने ने आगे बोलते हुए कहा कि महावितरण के जनमित्र जान खतरे में डालकर खंडित बिजली आपूर्ति सुचारू करते है। उनका कार्य प्रशंसनीय है। विधायक हरीष पिंपले ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, जिससे आगामी दौर में भी बिजली की मांग बढ़ती जाएगी। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में सुचारू रूप से व पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी, कर्मचारी काम करें। विधायक गोवर्धन शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने हाथ से हाथ मिलाकर काम किया तो ऊर्जा क्षेत्र का और तेजी से विकास होगा। कार्यक्रम में मंच पर जिप अध्यक्ष, विधायकों के अलावा जिलाधिकारी नीमा अरोरा, जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, जिप सीईओ सौरभ कटियार, अकोला परिमंडल के मुख्य अभियंता अनिल डोये, अधीक्षक अभियंता पवनकुमार कछोट, निवासी जिलाधिकारी संजय खडसे, पीएफसी के दीपक जैन उपस्थित थे।
Created On :   30 July 2022 4:23 PM IST