झुंड से बिछड़े हाथी ने कोसमी के खेतों में मचाया उत्पात

The elephant separated from the herd created havoc in the fields of Kosmi.
झुंड से बिछड़े हाथी ने कोसमी के खेतों में मचाया उत्पात
किसान का नुकसान झुंड से बिछड़े हाथी ने कोसमी के खेतों में मचाया उत्पात

डिजिटल डेस्क,  कुरखेड़ा (गड़चिरोली)।  ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में प्रवेश करने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले 10 दिनों से कुरखेड़ा तहसील के विभिन्न गांवों में नुकसान की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है। इस बीच सोमवार की रात झुंड से एक हाथी भटककर बेड़गांव वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले कोसमी गांव के खेत परिसर में जा पहुंचा। जहां हाथी ने गांव के पूर्व सरपंच रामचंद्र बोगा के खेतों में प्रवेश करते हुए धान की फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। झुंड के शेष 8 हाथी कोसमी जंगल परिसर में होने की जानकारी होकर एक हाथी झुंड से भटक जाने से बेड़गांव परिसर के नागरिकों व किसानों में भयपूर्ण माहौल बना हुआ है। 
बता दें कि, रविवार की रात हाथियों के झुंड के सभी सदस्यों ने पुराड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले कोहका जंगल परिसर में प्रवेश किया था, जिसके बाद मार्ग क्रमण करते हुए हाथियों का झुंड बेड़गांव वन परिक्षेत्र में दाखिल हुआ है। इस बीच सोमवार की रात झुंड का एक हाथी दल से भटक गया और उसने कोसमी गांव परिसर के खेतों में प्रवेश किया। जहां हाथी ने खेत में धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया। वनविभाग के सूत्रों के मुताबिक झुंड से भटके हाथी का दिनभर कहीं पता नहीं चल पाया है। जबकि हाथियों का पुरा झुंड कोसमी जंगल परिसर में मौजूद होने की जानकारी मिली है। उल्लेखनीय यह हैं कि, हाथियों का झुंड अब आगे बढ़ने लगा है। इसी गति से यह झुंड आगे बढ़ा तो हाथी कोरची तहसील में प्रवेश करेंगे। इसी संभावना को देखते हुए कोरची वन परिक्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सूचना भी दी है। फिलहाल हाथियाें का झुंड कोसमी गांव परिसर में होने के कारण नागरिकों में भयपूर्ण माहौल बना हुआ है। 
  
  

Created On :   26 April 2023 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story