बुधवार को खोली गई मां कलेही मंदिर की दान पेटी, दान पेटी से प्राप्त राशि को किया गया बैंक में जमा

The donation box of Maa Kalehi temple opened on Wednesday
बुधवार को खोली गई मां कलेही मंदिर की दान पेटी, दान पेटी से प्राप्त राशि को किया गया बैंक में जमा
पवई बुधवार को खोली गई मां कलेही मंदिर की दान पेटी, दान पेटी से प्राप्त राशि को किया गया बैंक में जमा




डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। बुधवार 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मां कलेही मंदिर परिसर में तहसीलदार एवं मंदिर प्रशासक ज्योति राजपूत की उपस्थिति में मां कलेही मंदिर में रखी दान पेटी को खुलवाया गया साथ ही उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा राशि की गणना कर राशि को जिला सहकारी बैंक में मां कलेही मंदिर पवई के खाता में जमा किया गया। इस अवसर पर राम सिंह गौर नायब तहसीलदार, रामनाथ प्रजापति राजस्व निरीक्षक, विवेक यादव राजस्व निरीक्षक, नरेंद्र पटेल पटवारी, वैभव जैन पटवारी, उमेश पटवारी, योगेंद्र प्रताप पटवारी, कृष्ण कांत त्रिपाठी, बृजेंद्र दहायत कोटवार, दीपेंद्र दहायत कोटवार, मुकेश दहायत  कोटवार मौजूद रहे। साथ में मंदिर पुजारी डॉ. हरिकेश बढौलिया भी मौजूद रहे। 

Created On :   14 Oct 2022 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story