तेलंगाना सीमा पर 4 लाख के सागौन के लट्ठे जब्त, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तहसील के आसरअल्ली वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले नड़ीकुड़ा गांव से सटी गोदावरी नदी के सहारे बड़े पैमाने पर सागौन लट्ठों की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 4 लाख रुपए के सागौन के 32 लट्ठे जब्त कर लिए। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाते हुए सभी तस्कर घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। कार्रवाई सोमवार, 27 फरवरी की देर रात तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित आंबडपल्ली की गोदावरी नदी पर की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरोंचा के वन परिक्षेत्र अधिकारी पी. एम. पाझारे और आसरअल्ली के वनपाल कादिर शेख को सागौन तस्करी की गुप्त जानकारी मिली। जानकारी के मिलते ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दोनों अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई की योजना बनायी। योजना के तहत वनविभाग की टीम नड़ीकुंडा गांव से सटी गोदावरी नदी पर पहुंची। मात्र सागौन के तस्कर नदी के पार आंबडपल्ली तट पर होने जानकारी मिलते ही टीम ने नदी पार कर तस्करों को धर-दबोचने का प्रयास किया।
लेकिन अंधेरे का लाभ उठाते हुए सभी तस्कर सागौन लट्ठों को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गये। इस कार्रवाई में वनविभाग ने 4 लाख रुपए के सागौन के कुल 32 लट्ठे जब्त किए हंै। जब्त माल को सिरोंचा वन परिक्षेत्र कार्यालय में लाया गया है। वनविभाग ने अज्ञात सागौन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अधिक जांच शुरू कर दी है।
Created On :   2 March 2023 3:16 PM IST