बीएमसी की व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने और कोरोना संक्रमण रोकने ठोस कदम उठाएँ - मंत्री श्री भार्गव!

Take concrete steps to fix BMC arrangements and prevent corona infection - Minister Shri Bhargava!
बीएमसी की व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने और कोरोना संक्रमण रोकने ठोस कदम उठाएँ - मंत्री श्री भार्गव!
बीएमसी की व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने और कोरोना संक्रमण रोकने ठोस कदम उठाएँ - मंत्री श्री भार्गव!

डिजिटल डेस्क | सागर चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में सागर संभाग के प्रमुख बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के संबंध में लोक निर्माण विभाग एवं सागर के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने निर्देश दिए हैं कि यहाँ की व्यवस्थाएँ शीघ्र ही दुरुस्त की जाएँ। कोरोना संक्रमण तथा इसके फैलाव को रोकने हेतु हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान समय में आवश्यक है कि लगातार ऊर्जा के साथ सक्रिय रहते हुए सही दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कंटेंन्मेंट क्षेत्र में सख्ती बरतकर यह सुनिश्चित किया जाए कि संक्रमण और ना फैले।

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे तत्काल अपना परीक्षण कराएँ साथ ही अपने संपर्क की चेन को तोड़ें। कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक में शामिल हुए नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में बने कोविड केयर सेंटर भी प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना कर्फ्यू का और सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन को तोड़ना है। इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री शैलेश केशरवानी, कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला, कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, डीआईजी श्री राम शंकर डेरिया उपस्थित थे।

Created On :   1 May 2021 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story