एसटी की 20 नई हाईटेक बसें आएंगी अगले महीने

डिजिटल डेस्क, नागपुर । खटारा एसटी बसों की जगह अब जल्द ही नई हाईटेक बसें होंगी। अगले महीने एसटी को 20 नई बसें मिलने वाली हैं। उसमें हाईटेक यात्री सुविधा उपलब्ध होगी। मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट से लेकर आरामदेह आकर्षक सीटें होंगी। वर्तमान में एसटी महामंडल की बसों के हाल खराब हैं। पूरे विभाग की बात करें तो 100 से ज्यादा बसें कम हो गई हैं। कुछ साल पहले तक बसों का आंकड़ा 570 था। अब 400 के करीब पहुंच गया है। इन बसों की हालत भी दयनीय है। किसी के स्प्रिंग खराब होने से सफर के दौरान झटके खाने पड़ रहे हैं, तो कुछ बसें आधे रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं। अब राहत मिलेगी। अप्रैल में नागपुर विभाग में कुल 20 नई बसें आने वाली हैं।
लंबी दूरी के लिए चलाई जाएंगी
जल्दी ही एसटी महामंडल नागपुर विभाग को 20 एसटी बसें मिलने वाली हैं, जो लंबी दूरी के लिए चलाई जाएंगी। नई बसें ज्यादा सुविधाजनक होंगी। माइल्ड स्टील बॉडी वाली इन बसों में निजी बसों की तरह सुविधा मिलेगी। -श्रीकांत गबने, उपमहाप्रबंधक, एसटी महामंडल नागपुर
Created On :   15 March 2023 10:02 AM IST