जमाखोरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-सत्तार

Strict action will be taken against hoarders - Sattar
जमाखोरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-सत्तार
खरीफ फसल सीजन को लेकर कृषि मंत्री ने की बैठक जमाखोरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-सत्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने खरीफ फसल सीजन के लिए यूरिया और डीएपी खाद का भरपूर स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूरिया और डीएपी खाद की कालाबाजारी करने वाले कंपनियों के प्रतिनिधियों और दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को सत्तार ने मंत्रालय में खरीफ फसल सीजन 2023 के लिए यूरिया और डीएपी खाद के नियोजन को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 22.78 लाख मेट्रिक टन खाद उपलब्ध है।
श्री सत्तार ने कहा कि यूरिया और डीएपी खाद की कृत्रिम किल्लत पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जमाखोरी रोकने के लिए उन्होंने कृषि विभाग को उड़न दस्ता बनाने का निर्देश दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि यूरिया खाद की ढुलाई करने वाले वाहनों पर जीपीएस प्रणाली लगाई जाएगी। इससे वाहनों की ट्रैकिंग हो सकेगी। उन्होंने कहा कि खाद के प्रकार और मांग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से स्टॉक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा।

Created On :   26 April 2023 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story